सादाबाद के नौगांव में चल रही श्रीमद भागवत कथा
1 min read
सादाबाद क्षेत्र के गांव नौगांव में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का मधुर वर्णन सत्य प्रकाश शास्त्री के श्री मुख से किया जा रहा है । भागवत कथा में आस पास के क्षेत्र से भागवत कथा सुनने के लिए भक्त पहुँच रहे हैं ।
भागवत कथा वाचक सत्यप्रकाश शास्त्री द्वारा बताया गया कि मनुष्य अपने कर्मों से उठता है और कर्मों से ही गिरता है मनुष्य को अपनी गृहस्थी के जीवन यापन करने के साथ-साथ परमपिता परमात्मा को भी स्मरण करते रहें और अपने सांसारिक जीवन के सारे कर्मों को काटते हुए भवसागर से पार उत्तर सकता है मनुष्य को कभी भी अहंकार मैं नहीं जीना चाहिए अहंकार विनाश की जड़ बनता है।