कानपुर : त्रंबकेश्वर मंदिर में भंडारे के साथ सुंदरकांड पाठ का आयोजन

1 min read
Spread the love

कानपुर के द्विवेदी नगर में स्थित त्रंबकेश्वर मंदिर में सुंदरकांड पाठ के साथ ही भंडारे का आयोजन किया गया साथ ही साथ बाबा शिव की झांकी और राधा कृष्ण की मनमोहक झांकियों का भी प्रदर्शन किया गया इस मौके पर संगीत में सुंदरकांड का आयोजन किया गया हमारी संवाददाता से बात करते हुए सुमन श्याम सेवा समिति के संरक्षक पूर्व इंस्पेक्टर और वर्तमान में अधिवक्ता श्याम नारायण द्विवेदी ने बताया विगत कई वर्षों से इस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है जिसमें सुदूर क्षेत्र से बाबा बजरंगी के भक्त आकर प्रसाद ग्रहण करते हैं और संगीतमय सुंदरकांड का श्रवण करते हैं इस बात इस बात का विशेष ध्यान रखा गया कि किसी प्रकार के भी कोविड-19 का उल्लंघन ना हो क्योंकि धार्मिक आस्था के साथ साथ इस बात का भी पालन करना है कि हम महामारी के दौर से उठकर सामने आए हैं बाबा सब पर कृपा बनाए रखें और इस महामारी से दूर करें हमसे बात करते हुए सुमन श्याम सेवा समिति के ही सौरभ द्विवेदी ने बताया कई बरसों से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है मंगलवार को होने वाले इस आयोजन में भंडारे का आयोजन के साथी सुंदरकांड पाठ और झांकी का आयोजन भी किया जाता है जिससे कि लोगों तक धार्मिक भावनाओं को पहुंचाया जा सके हमारा इस कार्यक्रम कराने का उद्देश्य लोगों तक धर्म की बातें पहुंचे और वह आकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण करें इसमें हमें क्षेत्रीय जनता के साथ-साथ सुदूर क्षेत्र की जनता का भी सहयोग मिलता है और हम एक स्थान पर एक साथ मिलकर कार्यक्रम में भागीदार बनते हैं यह केवल सुमन श्याम सेवा समिति का कार्यक्रम नहीं यह पूरे क्षेत्र का कार्यक्रम है जिसमें सभी लोग पूरी तरीके से सम्मिलित होते हैं और अपनी आस्था के साथ बाबा के दरबार में आते हैं इस मौके पर दूर क्षेत्र से भी संभ्रांत व्यक्ति इस कार्यक्रम में मौजूद हुए और बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई और बाबा से अपनी मनोकामना पूर्ण होने की हर ख्वाहिश रखी|

Input : Abhay Thakur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *