सादाबाद : कूपा गली में गणेश जी की प्रतिमा की गई स्थापित
1 min read
सादाबाद तहसील निरंजन बाजार से होते हुए कूपा गली में पूरे विधि विधान के साथ गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गई जिसके साथ ही सभी भक्तों द्वारा गणपति जी का आगमन बड़े ही जोशीले तरीके से किया तथा पूजा अर्चना कर गणेश जी को मनाया.लगभग एक पखवाड़े तक चलने वाले इस कार्यक्रम में भक्तों द्धारा बढ़ चढ़ कर सहभागिता की जाती है रोज नए नए कार्यक्रम आयोजित किये जाते है, जिससे आम जन मानस भी सुखद पल की अनुभूति करता है ।