इस हिंदी महीने में कोर्ट मैरिज करना रहेगा बेहद लाभदायक
1 min readआज हम बात करेंगे खरमास की जो कि एक हिंदी महीना होता है और इसके बारे में लोग कम ही जानते हैं हर साल की तरह इस वर्ष भी खरमास का प्रारंभ हो चुका है 16 दिसंबर से खरमास प्रारंभ हो चुका है जो कि 14 जनवरी तक चलेगा आपको बताते चलें खरमास की शुरुआत धनु राशि में रहने के बाद सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते ही होती है इस माह में पूजा पाठ करना बहुत ही शुभ माना जाता है लेकिन शादी विवाह जैसे मांगलिक कार्य इस माह में नहीं होते हैं ज्योति शास्त्रों के मुताबिक सूर्य राशि में 1 माह तक रहते हैं इसके बाद राशि बदल देते हैं और धनु राशि में प्रवेश करते ही खरमास लग जाता है कुछ लोग इसे मलमास भी कहते हैं खरमास में कर सकते हैं ऐसे कार्य जैसे खरमास में व्यक्ति प्रसाद वितरण कर सकता है साथ ही जात कर्म एवं सीमांत जैसे कार्य भी कर सकते हैं इन कार्यों को खरमास में करना अच्छा माना जाता है खरमास के महीने में विद्वानों से सरा लेकर ही कार्य करना अधिक शुभ माना जाता है अगर व्यक्ति गया में किसी का श्राद्ध तर्पण विधि करना चाहता है तो खरमास के महीने में यह शुभ होता है हिंदी खरमास में विधि-विधान द्वारा विवाह करना उचित नहीं माना जाता परंतु कोर्ट मैरिज खरमास के समय कर सकते हैं |