एटा : सकीट में श्री राम मंदिर पर श्री राम जन्मोत्सव मनाया गया

1 min read
Spread the love

एटा : सकीट कस्बा में स्थित श्री राम मंदिर पर ब्राह्मण समाज द्वारा श्री राम जन्मोत्सव का आयोजन किया गया । इस अवसर पर नगर में धूमधाम के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें एक दर्जन से अधिक मनोहर झांकियों ने नगर वासियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में कस्बा के अलावा ग्रामीण क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए । कार्यक्रम में बुजुर्ग, युवा एवं महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। मार्ग में जगह-जगह शोभा यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर मंदिर पर अखंड रामायण पाठ एवं प्रसादी वितरण का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय विप्र एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्रेश चतुर्वेदी एवं ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा पूजा अर्चना एवं भगवान श्री राम की आरती उतारकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय संगठन प्रभारी विजयवर्ती पाठक, राष्ट्रीय प्रवक्ता विष्णुकांत दीक्षित एवं राष्ट्रीय सचिव तरुण चतुर्वेदी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। आयोजकों द्वारा अतिथियों तथा वयोवृद्ध विप्रों का पगड़ी एवं पटका पहनाकर तथा भगवान परशुराम के चित्र भेंट करके स्वागत किया गया ।

मुख्य अतिथि राष्ट्रीय विप्र एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्रेश चतुर्वेदी ने कहा कि भगवान श्रीराम का चरित्र समाज के लिए आदर्श है। भगवान ने मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में अवतार लेकर समाज को नई दिशा दी । आज भी उनका चरित्र समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है। भगवान राम ने रावण जैसे महान विद्वान पंडित का वध उसके अहंकार को तोड़ने के लिए किया था। विद्वान होते हुए भी अहंकार रावण को नीचा दिखाया ।
उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज पर हमेशा से सनातन धर्म और राष्ट्र की जिम्मेदारी रही है और इस जिम्मेदारी को ब्राह्मणों ने बलिदान देकर निभाया है । ब्राह्मणों का इतिहास त्याग और तपस्या तथा बलिदान से भरा हुआ है। ब्राह्मण हमेशा सभी वर्गों को साथ लेकर चले हैं। सर्व समाज की भलाई के लिए कार्य किया है। इसी त्याग की वजह से ब्राह्मण हमेशा पूजनीय रहा है। ब्राह्मण कभी जातिवादी नहीं रहा। युवा वर्ग को सनातन धर्म और अपने राष्ट्र के प्रति जागरूक होकर अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए।
शोभा यात्रा श्री राम मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुई मार्ग में जगह-जगह उद्योग व्यापार मंडल, बारहसैनी समाज, जैन समाज ,मौर्य समाज एवं अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा तथा जलपान के माध्यम से शोभा यात्रा का स्वागत किया गया। बारहसैनी समाज द्वारा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सत्येंद्र दीक्षित का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर आयोजक ब्राह्मण समाज सकीट के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार दीक्षित , धर्मेंद्र सहाय दीक्षित , विधायक विपिन वर्मा डेविड, पूर्व विधायक अजय यादव , शैलेश चतुर्वेदी , राजेश चतुर्वेदी, कमलेश उपाध्याय , तरुण चतुर्वेदी , राजकुमार पाराशर , विनय चतुर्वेदी, संजू दीक्षित, सकीट चेयरमैन किरण देवी, गौतम सिंह सर्राफ , सुबोध दीक्षित, आदर्श मिश्रा डैनी, श्रीमती गुंजन मिश्रा, श्रीमती रमा दुबे , अजय चतुर्वेदी, पवन चतुर्वेदी ,अनंत चतुर्वेदी, वंश चतुर्वेदी, गोपाल पाठक , नरेश वार्ष्णेय, विनोद दीक्षित, सुबोध दीक्षित, विपिन दीक्षित, संतोष दीक्षित, दाऊ दयाल दीक्षित, श्याम दीक्षित, ब्रह्मा प्रकाश वार्ष्णेय ,प्रथमेश वार्ष्णेय , सचिन वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।

इनपुट : मोहित शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *