हाथरस : निकाली गई भगवान महावीर स्वामी की भव्य शोभायात्रा

1 min read
Spread the love

हाथरस। भगवान महावीर स्वामी शोभायात्रा आज 14 अप्रैल को बडी धूमधाम के साथ नयागंज स्थित ठा.नेमिनाथ दिगम्बर जैन से निकाली गयी। शोभायात्रा के दौरान दो दर्जन से अधिक स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। शोभायात्रा का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने रथ पर सवार भगवान महावीर स्वामी आरती करके किया था। जबकि पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा, जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, शहराध्यक्ष शरद माहेश्वरी, अशोक गोला, दिनेश शर्मा, मनीश अग्रवाल पीपा ने हरी झंडी दिखाकर किया था।  श्री जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष उमाशंकर जैन ने सभी का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया था। शोभायात्रा के दौरान मुसान ब्लाॅक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, उद्योगपति श्रीकृष्ण खेतान, अशोक अग्रवाल जीके, समाजसेवी तजबंत कालरा, रामकुमार अग्रवाल नमकीन वाले, विहिप नेता राजेन्द्र नाथ चतुर्वेदी, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा, जिला महामंत्री नरेन्द्र सिंह सहित अन्य राजनैतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने महावीर जंयती में पहंुचकर शोभायात्रा में शामिल लोगों का भव्य स्वगात किया था। इसके अलावा अग्रवाल सभा अध्यक्ष शरद अग्रवाल डिब्बा वाले, कोषाध्यक्ष विनोद अग्रवाल एडवोकेट, मनोज अग्रवाल राया वाले, विवेक अग्रवाल, दीपेश सर्राफ, विपुल सिंघानिया, ज्ञानी हरपाल सिंह, बल्लेवीर, राम नारायण गोयल राम फोटो स्टूडियों, अशोक वाष्र्णेय अशोक स्टेशनरी, राम वाष्र्णेय, राॅयल गारमेंट राजेश अग्रवाल, अजय अग्रवाल, सत्यनारायण गर्ग, सुरेन्द वाष्र्णेय, विक्की अग्रवाल, नगेन्द्र पाठक, प्रशांत पाठक सहित अन्य लोगों द्वारा फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया था।  शोभायात्रा में स्वर्णमयी रथ, रजत रथ, ऐरावत हाथी एवं पालने की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। पालने को झुलाने में महिलाओं की भीड लगी रही। जगह जगह रथ रोक कर समाज के लोगों द्वारा भगवान महावीर स्वामी की आरती की थी। बैडबाजों की धुनों के भक्ती गीतों पर महिला व पुरूष नृत्य करते हुए चल रहे थे। घोडों पर सवार राजकुमारों की भी जगह जगह लोगों ने आरती की थी और पहली बार घोडों पर सवार हुए बच्चों को जगह जगह गिफ्ट देकर सम्मानित किया था। जैन समाज के लोगों ने जगह जगह स्वागत किया था। जिसमें भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा महासभा प्रदेशाध्यक्ष संजीव जैन भूरा, अमित जैन, पंकज जैन, मोनू जैन, जितेन्द्र जैन, सिम्पल जैन, सौरभ जैन रानू, पुलकित जैन, नेहा (लवि) जैन, जया जैन, सीनू जैन, अर्चना जैन, मनीश जैन कृषि, प्रियंका जैन, बुलबुल जैन, अनुज्ञा जैन, उमेश जैन, अंकित जैन, सुधीर जैन वैभव नगर, अर्पित जैन, छीतरमल जैन, सुधीर जैन जैन ज्वैल्र्स, संदीप जैन जैन ज्वैल्र्स, ईला जैन, सुनीता जैन, शशी जैन, पार्थ जैन, मुदित जैन, डिम्पल जैन ने किया।  इसके अलावा रामलीला मैदान स्थित प्रावदा दैनिक/डीएलए कार्यालय पर श्री जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष उमाशंकर जैन, कोषाध्यक्ष कमलेश जैन, संजीव जैन भूरा, सुधीर जैन सहित अन्य पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया था। शोभयात्रा में प्रमुख रूप से कैलाश चंद्र जैन सूत वाले, वीरेन्द्र कुमार जैन रोडवेज वाले, प्रबंधक हरचरनदास गल्र्स कालेज कैलाश चंद्र जैन, धन्य कुमार सोगानी, विजय कुमार जैन, राकेश जैन, संजीव जैन सूत वाले, मुकेश जैन एलआईसी, जयंती संयोजक दिलीप जैन चूरन वाले, अनूप जैन लाल वाले, संदीप जैन जैन ज्वैलर्स, अरविंद जैन राजा बाबू, मयंक जैन लोहिया, अनिल जैन गुड्डू, उमेश चंद्र जैन पप्पू,  धमेन्द्र जैन, धीरज जैन सभासद, धीरज जैन रिंकू, राहुल जैन चूरन वाले, अनूप जैन सूत वाले, नेमीचंद्र जैन, निखिल जैन, नितिन जैन, आयुश जैन, पुनीत जैन, तन्नू जैन, श्वेतांक जैन, विवेक जैन, अखिलेश जैन रंग वाले, राहुल जैन रंग वाले, मनु जैन लोहिया, हरीश जैन, महेश चंद्र जैन, अशोक जैन, राजीव जैन, रतन जैन, पवन जैन, पत्रकार अनूप भारद्वाज, अन्नी जैन,  पत्रकार योगेश शर्मा, मोनू कुरेशी, सभासद पति दुर्गेश वर्मा, अशोक शर्मा, समाजसेवी योगा पंडित, जितेन्द्र जैन, डा.निखिल जैन, कपिल जैन, राहुल जैन चूरन वाले, सुभाश चंद्र जैन, अमन जैन, तुषार जैन, सुनील जैन, कमल जैन, सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *