आज का पंचांग 12 फरवरी 2023

1 min read
Spread the love

आज फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि, स्वाति नक्षत्र, वणिज करण और गंड योग है. आज रविवार व्रत और सूर्य देव की पूजा का दिन है. आज सूर्य पूजा करने से आपकी किस्मत चमक सकती है. सूर्य जब मजबूत होते हैं तो कार्यों में सफलता, पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि, धन, धान्य, सुख और समृद्धि प्राप्त होती है. जिनका सूर्य कमजोर होता है, उनको विपरीत परिणाम मिलते हैं. उन लोगों ह​र रविवार को व्रत और सूर्य पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने से कार्य क्षेत्र या करियर में लाभ मिलती है.

सूर्य पूजा का तरीका यह है कि आप आज के दिन सुबह स्नान के बाद सूर्य देव को जल अर्पित करें. इसके लिए एक लोटे में जल भर लें और उसमें लाल फूल, लाल चंदन या रोली डाल लें. फिर उससे अर्घ्य दें. उसमें थोड़ा गुड़ भी मिला सकते हैं. जल अर्पित करने के बाद सूर्य देव के मंत्र का कम से ​कम 108 बार जाप करें. सूर्य चालीसा का पाठ कर लें. इतना कार्य आप रोज करते हैं तो जल्द ही सूर्य का सकारात्मक प्रभाव आपके जीवन में दिखाई देने लगेगा.

रविवार के दिन प्रयास करें कि लाल या नारंगी वस्त्र पहनें. यह रंग और दिन सूर्य का प्रिय है. आज पूजा के बाद लाल मसूर की दाल, लाल वस्त्र, गुड़, तांबा आदि का दान कर सकते हैं. जो लोग व्रत रखते हैं, वे आज एक समय भोजन करें और इसमें नमक से परहेज करें. आज के पंचांग से जानते हैं राहुकाल, सूर्योदय, दिशाशूल, चंद्रोदय, शुभ मुहूर्त, अशुभ समय आदि.

12 फरवरी 2023 का पंचांग
आज की तिथि – फाल्गुन कृष्णपक्ष षष्ठी
आज का करण – वणिज
आज का नक्षत्र – स्वाति
आज का योग – गंड
आज का पक्ष – कृष्ण
आज का वार – रविवार
आज का दिशा शूल – पश्चिम

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 07:14:00 AM
सूर्यास्त – 06:33:00 PM
चन्द्रोदय – 24:08:59
चन्द्रास्त – 10:35:00
चन्द्र राशि– तुला

हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1944 शुभकृत
विक्रम सम्वत – 2079
काली सम्वत – 5123
दिन काल – 11:06:20
मास अमांत – माघ
मास पूर्णिमांत – फाल्गुन
शुभ समय – 12:13:22 से 12:57:48 तक

अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त– 16:39:55 से 17:24:20 तक
कुलिक– 16:39:55 से 17:24:20 तक
कंटक– 10:44:32 से 11:28:57 तक
राहु काल– 17:08 से 18:33 तक
कालवेला/अर्द्धयाम– 12:13:22 से 12:57:48 तक
यमघण्ट– 13:42:13 से 14:26:39 तक
यमगण्ड– 12:35:35 से 13:58:53 तक
गुलिक काल– 15:43 से 17:08 तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *