ओम बाबा मंदिर में की गयी मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा
1 min readसिकंदराराऊ : नगर में मौहल्ला नौरंगाबाद पश्चिमी स्थित ओम बाबा मंदिर पर शनिवार को भक्तों के द्वारा पूजा अर्चना कर माता गौरी एवं भगवान शंकर की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई। तथा वही मंदिर के मुख्य पुजारी रामकृष्ण दास त्यागी जी महाराज एवं कुंती मैया के द्वारा बताया गया कि आज भक्तों के द्वारा माता गौरी एवं भगवान शंकर की मूर्तियों को मां काली की झांकी एवं फूल डोल के साथ धूमधाम से नगर भ्रमण कराया गया।तथा प०आचार्य शैलेंद्र कृष्ण दीक्षित,विष्णु दीक्षित,मनीष शर्मा,सत्येंद्र उपाध्याय,दुर्गेश शास्त्री जी के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना करा कर एवं प्रसाद वितरण कर प्राण प्रतिष्ठा की गई है। जिसमें भक्तों के द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिल कौशिक,वैभव कौशिक,नीता कौशिक,प्रिया कौशिक,डॉक्टर अनचुमां कौशिक,आदित्य कौशिक,विपिन कुमार,अतुल माहेश्वरी आदि लोग मौजूद रहे।
INPUT-VINAY CHATURVEDI