भजन कीर्तन करते हुए भक्तों के द्वारा लगाया गया श्री बांके बिहारी जी का छप्पन भोग
1 min readसिकंदराराऊ : शुक्रवार को नगर में स्थित श्री बांके बिहारी जी महाराज के मंदिर पर भक्तों के द्वारा झूमते गाते कीर्तन करते हुए छप्पन भोग लगाया गया। वहीं मंदिर के मुख्य पुजारी गौरांग जी महाराज के द्वारा बताया गया कि आत्मा और शरीर में क्या अंतर है । आत्मा जब शरीर से निकल जाती है तो शरीर किसी काम का नहीं रहता है । आत्मा का भोजन परमात्मा का भजन होता है । जिसको हर किसी प्राणी को करते रहना चाहिए। वहीं भक्त भी पूर्ण रूप से भक्ति में लीन हो कर भगवान के भजनों पर गाते नाचते झूमते हुए नजर आए। समूचा मंदिर प्रांगण बांके बिहारी के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। हर तरफ जय जयकार गूंज रही थी। लोग भक्ति भाव से सराबोर होकर झूम रहे थे।