आज का पंचांग 10 फरवरी 2023
1 min readआज फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है. सुबह 08:01 बजे से पंचमी तिथि प्रारंभ हो जाएगी. आज हस्त नक्षत्र, ध्रुति योग और करण बलव है. आज शुक्रवार को माता लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए. लक्ष्मी पूजा करने से धन, वैभव, संपत्ति आदि में वृद्धि होती है. आज शाम के समय में माता लक्ष्मी की पूजा लाल गुलाब, कमल पुष्प, नारियल, कुमकुम, सिंदूर, अक्षत्, दीप, नैवेद्य, धूप आदि से करना चाहिए. पूजा स्नान पर शंख, पीली कौड़ी, श्रीयंत्र आदि भी रखना शुभ होता है. आज पूजा के समय में लक्ष्मी चालीसा, श्रीसूक्त स्तोत्र या कनकधारा स्तोत्र का पाठ कर सकते हैं |
माता लक्ष्मी की पूजा करना जितना आवश्यक होता है, उतना ही पूजा घर और मुख्य द्वार की साफ सफाई करनी भी जरूरी होती है. इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. पूजा के समय माता लक्ष्मी को खीर, बताशा आदि का भोग लगा सकते हैं. यदि आपने घर या पूजा स्थान पर श्रीयंत्र की स्थापना कर रखी है तो नियमित रूप से उसका पूजन और आरती करना चाहिए. श्रीयंत्र में माता लक्ष्मी का वास माना जाता है |
शुक्रवार को आप व्रत रखकर अपने कमजोर शुक्र ग्रह को मजबूत कर सकते हैं. शुक्र ग्रह को मजबूत करने का सबसे आसान उपाय है कि आप सफेद वस्त्र पहनें, सुगंधित पदार्थों और सौदर्य सामग्री का उपयोग करें. इसके साथ ही आप सफेद वस्तुओं का दान करें. इसमें शक्कर, सफेद वस्त्र, चावल, सौदर्य सामग्री आदि शामिल हैं. शुक्र के बीज मंत्र का जाप भी फायदेमंद होता है. आज के पंचांग से जानते हैं सूर्योदय, चंद्रोदय, शुभ मुहूर्त, अशुभ समय, दिशाशूल, राहुकाल आदि |
10 फरवरी 2023 का पंचांग
आज की तिथि – फाल्गुन कृष्णपक्ष चतुर्थीआज का करण – बलवआज का नक्षत्र – हस्तआज का योग – ध्रुतिआज का पक्ष – कृष्णआज का वार – शुक्रवारआज का दिशाशूल – पश्चिम
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 07:15:00 AMसूर्यास्त – 06:32:00 PMचन्द्रोदय – 22:12:59चन्द्रास्त – 09:35:59चन्द्र राशि– कन्या
हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1944 शुभकृतविक्रम सम्वत – 2079काली सम्वत – 5123दिन काल – 11:03:17मास अमांत – माघमास पूर्णिमांत – फाल्गुनशुभ समय – 12:13:28 से 12:57:41 तक
अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त– 09:16:35 से 10:00:48 तक, 12:57:41 से 13:41:54 तककुलिक– 09:16:35 से 10:00:48 तककंटक– 13:41:54 से 14:26:08 तकराहु काल– 11:29 से 12:53 तककालवेला/अर्द्धयाम– 15:10:21 से 15:54:34 तकयमघण्ट– 16:38:47 से 17:23:00 तकयमगण्ड– 15:21:24 से 16:44:19 तकगुलिक काल– 08:39 से 10:04 तक