बालकृष्ण के स्वरूपों ने किया सभी को मंत्रमुग्ध
1 min readसिकंदराराऊ : टैगोर इंटरनेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल में लीला पुरुषोत्तम योगीराज श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की अद्भुत मनोहारी झांकी ने सभी को मोहित कर दिया। कृष्ण के बाल स्वरूप से लेकर किशोर वय के रूप में अभिनय कर छात्रों ने सभी दर्शकों एवं वातावरण को अध्यात्म की ओर पहुंचा दिया व भक्ति से सराबोर कर दिया । राधिका के रूप में नृत्य प्रस्तुत करती नन्ही सी छात्रा लावण्या शर्मा ने अपनी दिव्य भाव भंगिमा से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में चलो रे मन श्री वृंदावन धाम गीत की प्रस्तुति ने सभी लोगों को इस पावन धाम की मानसिक यात्रा करने को मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम का संचालन संध्या जादौन ने किया ।
इस अवसर पर सुषमा यादव , संजू वाला वार्ष्णेय, ममता सिंह , ब्रजेश शर्मा , अश्वनी वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।