सिकन्दराराऊ : भाजपा जिला कोषाध्यक्ष ने किया देवी जागरण का उद्घाटन

1 min read
Spread the love

सिकन्दराराऊ :मोहल्ला रोशनगंज में नवरात्रि के प्रथम दिन माता रानी के जागरण का आयोजन किया गया। म्यूजिकल ग्रुप कलाकारों ने भोर की पहली किरण तक मातारानी के भजनों को प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। देवी जागरण का उद्घाटन भाजपा जिला कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता ज्योत जलाकर तथा फीता काटकर किया।
श्री गुप्ता ने कहा कि महामाई व्यक्ति को हमेशा सर्वोच्च शिखर पर प्रतिष्ठित करने वाली होती है। इसलिए संसार में सदा ही शक्ति की पूजा होती आई है।
देवी जागरण कभी अपने लिए या स्वार्थ सिद्धि के लिए नहीं वरन सबके लिए व परमार्थ चेतना के जागरण के साथ किया जाता है। नवरात्रि के समय की गई आराधना साधक के वर्चस्व को बढ़ाने वाली होती है। चिंतन को सकारात्मक दिशा में मोड़ने वाली तरंगे इस समय विशेष रूप से तरंगित होती रहती है। उसके चमत्कारिक परिणाम भी दृष्टि गोचर होने लगते हैं।
ऑर्केस्ट्रा ग्रुप के कलाकारों ने प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, है कालरात्रि कल्याणी तेरा जोर धरा पर कोई नहीं मेरी माँ के बराबर कोई नहीं पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से सोनू माहेश्वरी, सूरज वार्ष्णेय, वैभव गुप्ता, आकाश शर्मा ,मोहन मनोज शर्मा, दीना वार्ष्णेय, सुमित वर्मा, प्रभात बांके बिहारी, दाऊ दयाल , जीतू आदि थे।

 

vinay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *