सिकंदराराऊ : महिला मोर्चा ने की रामलीला के दौरान आरती

1 min read
Spread the love

सिकंदराराऊ : मंगलवार को श्री रामलीला महोत्सव समिति सिकन्द्रराराऊ द्वारा आयोजित श्री रामलीला मंचन मंडी गांधी गंज स्थित रामलीला मैदान में प्रभु की आरती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समस्त महिला मोर्चा सिकन्द्रराराऊ के कर कमलों से सम्पन्न हुई । जिसमें प्रमुख रूप से मीरा माहेश्वरी , आरती त्रिवेदी , कमलेश शर्मा , यशोदा वार्ष्णेय , सुशीला चौहान, श्रीमती रेखा वार्ष्णेय, शशि वाला वार्ष्णेय, राधा गुप्ता, मीना कुशवाह, संतोष पौरुष जी का स्वागत पटका पहनाकर पंकज गुप्ता की धर्मपत्नी मंजू गुप्ता एवं श्री राम लीला महोत्सव समिति सिकन्द्रराराऊ द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष मौनू माहेश्वरी, महामंत्री प्रबीन वार्ष्णेय डौबी, कोषाध्यक्ष मुकुल गुप्ता, प्रबंधक पंकज गुप्ता, संरक्षक गिरीश मोहन गुप्ता, संयोजक जितेंद्र वार्ष्णेय, व्यवस्थापक श्याम मूर्ति वार्ष्णेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूरज वार्ष्णेय, सह कोषाध्यक्ष विशाल वार्ष्णेय, वैभव गुप्ता, विशाल दरगढ, हर्ष वार्ष्णेय, वनवारी लाल गुप्ता, सुरेन्द्र सहाय , रंजीत पौरुष, अभिषेक वार्ष्णेय, राज वार्ष्णेय आदि रहे।

vinay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *