सिकन्दराराऊ : ज्वाला देवी के मन्दिर पर किया गया हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन

1 min read
Spread the love

सिकन्दराराऊ : हिंदुत्वनिष्ठ युवाओं द्वारा जातिवाद, छुआछूत, ऊंचनीच और नास्तिकता जैसी कुरीतियों को खत्म कर धर्म के नाते सम्पूर्ण समाज को एकजुट करने के उद्देश्य से हर मंगलवार को नगर के अलग – अलग मंदिरों पर प्रभु श्रीराम जी के परमभक्त श्री हनुमान जी के चालीसा के पाठ का कार्यक्रम पिछले काफी समय से लगातार किया जा रहा है ।
इसी क्रम में इस मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ नौरंगाबाद पूर्वी ज्वाला देवी के मन्दिर में हुआ । स्थानीय भक्तों और युवाओं ने पूरी आस्था के साथ बड़ी संख्या में भागीदारी की एवं प्रसाद वितरण किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद के नगर मंत्री भानू प्रताप सक्सेना, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह निशान्त पाराशर, विहिप के मीडिया प्रभारी पवन वार्ष्णेय, बजरंग दल के नगर संयोजक अन्नू सैनी,सह संयोजक कृष्ण वीर सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन वार्ष्णेय, विपिन जी लाल,नीरज वैश्य, दीपक सक्सेना, अमन गुप्ता, संतोष ,, लोकेन्द्र ,, सौरभ केशव मयंक , अभिषेक , ,, वंश , कुनाल , प्रियांशु दीपेश, आशीष दीप, महेन्द्रपाल, विजय सागर, बारेलाल, बिखरीलाल , ऋषिपाल, निर्मल दास, गौरव, जगदीश कामली, रोहित, आशु, प्रवेश आदि उपस्थित रहे ।

vinay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *