आज का पंचांग 09 फरवरी 2023
1 min readआज संकष्टी चतुर्थी व्रत और फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है. आज के व्रत को द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी कहते हैं. आज व्रत के साथ गणेश पूजा और चंद्र अर्घ्य देते हैं. चंद्रमा को जल अर्पित किए बिना यह व्रत पूरा नहीं होता है. चंद्र अर्घ्य के बाद ही पारण करने का विधान है. संकष्टी चतुर्थी व्रत करने से व्यक्ति के सभी संकट दूर हो जाते हैं. आज सुकर्मा योग, करण विष्टि और उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र है. गणेश जी की पूजा में आप दूर्वा, मोदक, पान, सिंदूर, कुमकुम, चंदन, अक्षत् आदि का उपयोग कर सकते हैं. बस गणपति बप्पा की पूजा में तुलसी के पत्तों का उपयोग नहीं किया जाता है. तुलसी गणेश जी से शापित हैं.
आज गुरुवार व्रत भी है. जो लोग गुरुवार व्रत रखते हैं, वे भगवान विष्णु और देव गुरु बृहस्पति की पूजा करते हैं. आज के दिन केले के पौधे की भी पूजा होती है. गुरुवार को विष्णु पूजा में चने की दाल और गुड़ का विशेष भोग लगाते हैं. आप चाहें तो बेसन के लड्डू भी चढ़ा सकते हैं. विष्णु जी की पूजा में पंचामृत और तुलसी के पत्ते अवश्य उपयोग में लाए जाते हैं. इनके बिना पूजा अधूरी होती है. आज गुरुवार व्रत कथा, विष्णु सहस्रनाम, विष्णु चालीसा, नारायण स्तोत्र आदि का पाठ कर सकते हैं.
जिनकी कुंडली में गुरु ग्रह का दोष होता है, उन लोगों को गुरुवार का व्रत करना चाहिए. आज के दिन पीले कपड़े, केला, चने की दाल, गुड़, घी, पीतल आदि का दान करने से गुरु दोष दूर होता है. गुरु ग्रह को मजबूत करने के लिए आप पुखराज धारण कर सकते हैं. आज के पंचांग से जानते हैं सूर्योदय, चंद्रोदय, शुभ मुहूर्त, अशुभ समय, दिशाशूल, राहुकाल आदि.
09 फरवरी 2023 का पंचांग
आज की तिथि – फाल्गुन कृष्णपक्ष चतुर्थी
आज का करण – विष्टि
आज का नक्षत्र – उत्तराफाल्गुनी
आज का योग – सुकर्मा
आज का पक्ष – कृष्ण
आज का वार – गुरुवार
आज का दिशा शूल – दक्षिण
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 07:15:00 AM
सूर्यास्त – 06:32:00 PM
चन्द्रोदय – 21:18:00
चन्द्रास्त – 09:07:59
चन्द्र राशि– कन्या
हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1944 शुभकृत
विक्रम सम्वत – 2079
काली सम्वत – 5123
दिन काल – 11:01:48
मास अमांत – माघ
मास पूर्णिमांत – फाल्गुन
शुभ समय – 12:13:29 से 12:57:37 तक
अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त– 10:45:15 से 11:29:22 तक, 15:09:58 से 15:54:06 तक
कुलिक– 10:45:15 से 11:29:22 तक
कंटक– 15:09:58 से 15:54:06 तक
राहु काल– 14:18 से 15:42 तक
कालवेला/अर्द्धयाम– 16:38:13 से 17:22:20 तक
यमघण्ट– 07:48:46 से 08:32:53 तक
यमगण्ड– 07:04:38 से 08:27:22 तक
गुलिक काल– 10:04 से 11:29 तक