सूपर्ण खां नासिका भंग, खरदूषण वध, स्वर्ण मृग लीला, सीता हरण लीला का मंचन देखने उमड़ी लोगों की भीड़

1 min read
Spread the love

सिकंदराराऊ : श्री रामलीला महोत्सव में सप्तम दिन में आदर्श बृजबासी रामलीला मंडल द्वारा बहुत ही सुन्दर मनोहारी और आकर्षक मंचन किया जा रहा है । आज की रामलीला मंचन में मंडल द्वारा सूपर्ण खां नासिका भंग, खरदूषण वध, स्वर्ण मृग लीला, सीता हरण लीला का मंचन हुआ तथा प्रभु राम के जीवन से संबंधित वर्णन दर्शाए गये। आज की रामलीला का शुभारंभ नगर के व्यापारी प्रमोद माहेश्वरी , सुनील माहेश्वरी एवं संदीप माहेश्वरी , डॉ शरद माहेश्वरी के परिवार द्वारा संयुक्त रूप से आरती करके किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष मौनू माहेश्वरी, महामंत्री प्रबीन वार्ष्णेय डौबी, कोषाध्यक्ष मुकुल गुप्ता, प्रबंधक पंकज गुप्ता, संरक्षक गिरीश मोहन गुप्ता, संयोजक जितेंद्र वार्ष्णेय, व्यवस्थापक श्याम मूर्ति वार्ष्णेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूरज वार्ष्णेय, सह कोषाध्यक्ष विशाल वार्ष्णेय, दाऊदयाल वार्ष्णेय, गणेश वार्ष्णेय, वैभव गुप्ता, देवेन्द्र गुप्ता, विशाल दरगढ, हर्ष वार्ष्णेय, वनवारी लाल गुप्ता, ब्रजमोहन गुप्ता, अजय चौधरी, संजू माहेश्वरी, नवनीत माहेश्वरी, शिवम् माहेश्वरी, शुभम माहेश्वरी, राज वार्ष्णेय, संस्कार वार्ष्णेय, सुरेन्द्र सहाय , राहुल गुप्ता आदि रहे।

vinay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *