सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पांच दिवसीय दीपावली पर्व पर हुआ प्रतियोगिताओं का आयोजन

1 min read
Spread the love

सिकंदराराऊ ; स्थानीय रेलवे मार्ग पर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रांगण में पांच दिवसीय सामाजिक पर्व दीपावली के उपलक्ष में विद्यालय के भैया बहनों द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें भैया बहनों ने 42 ग्रुपों में प्रतिभाग किया । यह प्रतियोगिता बाल वर्ग ,किशोर वर्ग ,एवं तरुण वर्ग में संपन्न हुई तथा निर्णायक टोली में उपस्थित श्रीमती मनीषा गुप्ता ,दीपशिखा , सिमरन ,गरिमा, श्रीमती सुमन मल्होत्रा , श्रीमती नीलम महेश्वरी, श्रीमती उषा ,श्रीमती सुधा सिंह, सुश्री उपासना महेश कुमार एवं प्रधानाचार्य सुभाष कुमार ने अंको का निर्धारण करते हुए बाल वर्ग में प्रथम स्थान पर अंशिका, तनु , प्राची, अमन कुमार ,कमल किशोर, आयुष यादव एवं द्वितीय स्थान पर रश्मि, तन्वी, प्रियांशी, व तृतीय स्थान पर आकांक्षा, कशिश ,योग्यता ,सचिन प्रसाद, तपेश पुंडीर, किशोर वर्ग में प्रथम स्थान पर सोनम,गौरी ,काव्या, अभिषेक सक्सेना ,निश्चय गुप्ता, रुद्रांश साहू ,द्वितीय स्थान पर मनजीत कुमार, आदर्श प्रताप, अंशुमन कुमार , भावना ,अनन्या, दीक्षा, तृतीय स्थान पर दिव्या, परी ,गौरी ,तरुण वर्ग में प्रथम स्थान पर हर्षिता, सौरभ, विवेक द्वितीय स्थान पर मेघा, मोहिनी, उजाला, महिमा, उन्नति, कुमकुम तृतीय स्थान पर हिमसागर, छवि, गोयल, तनिष्का यादव प्रदान करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उत्साह पूर्वक भैया बहनों ने मानवता का संदेश देने वाली अल्पना को अपनी प्रतिभा से जीवंत करते हुए सामाजिक सद्भावना का संदेश दिया ।
दीपावली के इस पावन पर्व पर समस्त आचार्य एवं आचार्या बहनों को विद्यालय के प्रबंधक विनोद कुमार गुप्ता ,कोषाध्यक्ष नीरज वैश्य एवं प्रधानाचार्य सुभाष कुमार ने उपहार भेंट करते हुए दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास एवं विद्यालय की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु विद्या भारती द्वारा निर्धारित दो दिवसीय वार्षिक निरीक्षण कार्य सुगमता पूर्वक संपन्न हुआ।

 

 

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *