अनंत चतुर्थदशी 28 सितम्बर को मनायी जायेगी धूमधाम से, क्षमावाणी पर्व मनाया जायेगा 30 सितम्बर को
1 min readहाथरस : पर्यूषण पर्व का आखिरी दिन 28 सितम्बर अनंत चतुर्थदशी के मौके पर सभी जैन मंदिरो में भक्ति-संगीत के विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। क्षमावाणी पर्व 30 सितम्बर को मनाया जायेगा। पर्यूषण पर्व के आठवें दिन नयागंज स्थित ठाकुर नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में शांति धारा की बोली अक्षत जैन पुत्र कमलेश जैन लाल वाले व द्वितीय शांतिधारा की बोली अतुल जैन व अनूप जैन सूत वालो ने ली थी। हलवाई खाना स्थित पंचायती दिगंबर जैन मंदिर व नयाबांस स्थित श्री चंदा प्रभु भगवान मंदिर में मंगलवार को बाल पंडित विशाल जैन द्वारा अभिषेक, शांति धारा व पूजन कराया गया था। रात्रि के समय तीनो मंदिरो में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ विभिन्न धर्म पर आधारित प्रतियोगिताएं संगीत के साथ आयोजित की गयी थी। सभी प्रतियोगियों को प्रतीक चिंह देकर सम्मानित किया गया था।
इस मौके पर प्रमुख रूप से श्री जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष उमाशंकर जैन, राकेश जैन, कमलेश जैन, अनिल जैन गुड्डू, अमित जैन, सुधीर जैन, संजीव जैन भूरा, संदीप जैन, पंकज जैन, मुकेश जैन एलआईसी, धीरज जैन रिंकू, अनिल जैन, जिनेन्द्र जैन सिम्पल, पंकज जैन ट्रंक वाले, मोनू जैन, यतीश जैन, आकाश जैन, अनूप जैन लाल वाले, संजीव जैन लुहाडिया, पिंकी जैन लाल वाले, मनु जैन, छीतरमल जैन, कैलाश चंद जैन सूत वाले, श्वेतांक जैन, अतुल जैन, जितेन्द्र जैन, संजीव जैन, नेमिचंद जैन, धर्मेंद्र जैन, सुभाष चंद जैन, सौरभ जैन रानू, सम्यक जैन, ललित जैन, राजा जैन, जितेंद्र जैन, बॉबी जैन, हरविंदर जैन, नेमिचंद जैन, विजय जैन, मयंक जैन, पवन जैन अमीन, राजेश जैन ट्रंक वाले, तनू जैन, संजीव जैन, निखिल जैन, नितिन जैन, आदि मौजूद थे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI