चन्द्रयान 3 की सफलतापूर्वक लैंडिंग की बधाई के साथ भगवान शिव का लिया आशीर्वाद

1 min read
Spread the love

अलीगढ :  भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो द्वारा विगत दिनों चन्द्रमा पर भेजे गए चन्द्रयान 3 के चन्द्रमा के कक्षक में सफलता पूर्वक लैंडिंग की खुशी में वैदिक ज्योतिष संस्थान द्वारा भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया।
बुधवार को वैदिक ज्योतिष संस्थान प्रमुख स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज के सानिध्य में आचार्य गौरव शास्त्री,दुष्यंत शास्त्री,चंदर शास्त्री,ओम वेदपाठी आदि आचार्यों ने मुख्य यजमान सुमंत किशोर सिंह द्वारा भगवान गणेश,कार्तिकेश्वर,माँ पार्वती सहित अन्य देवताओं का आवाहन एवं पूजन कर दूध,दही,घी, शहद,बूरा, पंचामृत आदि से अभिषेक किया इस अवसर पर स्वामी पूर्णानंदपुरी जी महाराज ने बताया कि भारत के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि हमारे वैज्ञानिकों द्वारा चन्द्रमा के अध्ययन हेतु निरंतर प्रयासों की श्रंखला में इस बार सफल परीक्षण किया गया जो कि चन्द्रमा पर सफलता पूर्वक उतर चुका है। हमारी भारतीय संस्कृति में किसी भी कार्य के सफलता पूर्वक होने के लिए भगवान गणेश की पूजा की जाती है क्योंकि भारत एक भूमि का टुकड़ा नहीं है बल्कि देवों की भूमि है जहाँ प्रकृति की हर वस्तु को भगवान की उपमा दी जाती है। और हम भारतीयों की भगवान पर अटूट श्रद्धा और विश्वास रहता है जिसकी वजह से किसी भी कार्य को कर पाने की सामर्थ्य हम लोगों के पास होती है। इसी क्रम में चंद्रयान 3 के सफलता पूर्वक उतरने के लिए भगवान शिव का आशीर्वाद हमें मिल रहा है।आने वाले समय में निश्चित ही भारत विश्वगुरु बनेगा। रुद्राभिषेक के उपरांत सभी लोगों ने आपस में बधाई देकर भंडारा प्रसादी का आयोजन किया जिसमें भोलू ठाकुर, शिवप्रकाश अग्रवाल, अजीत सिंह, कौशल जादौन, रजनीश वार्ष्णेय, पवन तिवारी, उमेश वर्मा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *