सीस्ता में भागवत कथा के आयोजन से पूर्व सैकड़ों महिलाओं ने पीत वस्त्र पहनकर बैंड बाजों के साथ निकाली कलश यात्रा
1 min readसादाबाद क्षेत्र के बोहरे वास के नजदीक स्थित गांव सीस्ता में झाड़ी वाले शेशशाई भगवान मंदिर पर क्षेत्रीय जनता के द्वारा भव्यता पूर्वक भागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा है जिसके लिए कई दिन पूर्व से ही ग्रामीणों के द्वारा भव्यता पूर्वक तैयारियां की जा रही थी आज भागवत कथा शुरू होने से पूर्व क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं और युवतियों के द्वारा पीत वस्त्र पहनकर बैंड बाजों के साथ धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई यह कलश यात्रा सीस्ता बोहरे वास आदि गांवों में भ्रमण करती हुई वापस भागवत स्थल पर आकर समाप्त हो गई जहां सभी महिलाओं युवतियों के द्वारा सर पर धारण किए हुए कलश भागवत स्थल पर स्थापित कर दिए कल से भागवत व्यास पंडित महेश उपाध्याय जी के श्री मुख से भागवत कथा का वर्णन शुरू कर दिया जाएगा इस भागवत कथा को सफलतापूर्वक पूर्ण कराने के लिए संजय पचौरी चंद्रमोहन पचोरी डब्बू उपाध्याय राम ओझा रिंकू उपाध्याय अंतु दीक्षित आदि द्वारा विशेष सहयोग किया जा रहा है |
INPUT – RANJEET KUMAR
यह भी देखें :-