श्री हरि की कथा अनंत फलदाई

1 min read
Spread the love

सिकंदराराऊ : पंत चौराहा स्थित परशुराम वाटिका प्रांगण में चल रही श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के द्वितीय दिवस की कथा में भक्ति रस धारा की त्रिवेणी बही। समाजसेवी चेतन शर्मा पूर्व सभासद, हरिशंकर शर्मा , भाजपा नगर अध्यक्ष नीरज वैश्य, व्यापारी नेता संजीव महाजन, ग्राम प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष बबलू सिसोदिया, युवा समाजसेवी उद्योगपति आकाश दीक्षित, दुर्गेश पचौरी ने किले वाली माता के महंत परम पूज्य श्री श्री रामचंद्र ब्रह्मचारी जी महाराज के पावन सानिध्य में श्रीमद्भागवत महापुराण एवं श्री बांके बिहारी लाल जी की विधि विधान से पूजा अर्चना आरती उतार कर व्यासपीठ भागवताचार्य परम पूज्य गणेश कृष्ण शर्मा का आशीर्वाद लिया।
व्यासपीठ ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा में 335 अध्याय और 18000 कल्याणकारी आनंद प्रदाता पाप विनाशक श्लोक मंत्रों में ही पूरी भागवत कथा का सार है। प्रथम स्कंद में भगवान को सदानंद सतचित आनंद कहकर प्रतिपादन किया है । दीनबंधु दीनानाथ पारब्रह्म परमेश्वर श्री नारायण हरि ने परीक्षित जी को दर्शन दिए। कथा में परीक्षित जी के जन्म उत्सव की बहुत ही मार्मिक कथा का वर्णन श्री शुकदेव भगवान के जन्म की कथा एवं परीक्षित जी को किसने श्राप दिया फिर उनका उद्धार सुकदेव भगवान के दर्शन लाभ से परम आनंद को प्राप्त कर श्री नारायण हरि में लीन हो गए । यह परम सौभाग्य है कि इस धरा पर जहां-जहां भी भागवत कथा होती है वहां देवता भी कथा सुनने के लिए कथा प्रांगण में आते हैं। यह प्रांगण पवित्र तीर्थों के समान है । श्री हरि की कथा अनंत फलदाई है। प्रभु अपने श्रोताओं के बीच आकर उनके हो जाते हैं ।
इस अवसर पर पंडित अनंतराम शास्त्री, लक्ष्मण स्वरूप शर्मा , सुमंत कौशिक, गिरधारी गोयल , अमन गुप्ता, आकाश दीक्षित, बबलू सिसोदिया, मुरारी लाल कश्यप, अरुण दीक्षित, रिंकू शर्मा ,विनय शर्मा, प्रवीण, अमित सोनी , रविंद्र सोनी, अमित कुमार, पारस शर्मा , दीपांशु पंडित, युवराज पंडित , देवांश मिश्रा आदि मौजूद रहे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI 

यह भी देखें :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *