कलश धारण करने वाली 51 कन्याओं को किया सम्मानित
1 min read
सहपऊ क्षेत्र के गांव महरारा में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ के मौके पर कलशयात्रा में शामिल हुईं 51 कन्याओं को प्रमुख कारोबारी राम कुमार गुप्ता एवं उनकी पत्नी सरिता गुप्ता ने स्मृति चिन्ह और पटका पहनाकर सम्मनित किया। मौके पर परम विदुषी आचार्या हेमलता शास्त्री ने कहा जो व्यक्ति धार्मिक कार्यो में सहभागिता करने वाली कन्याओं अथवा श्रद्धालुओं को मान सम्मान करता है, वह बहुत ही पुण्य का भागीदार होता है। सभी लोगों को इस तरह के कार्यक्रम करने चाहिए। इस मौके पर हरीश सेठ, कपिल गुप्ता, नीरज कुशवाह आदि मौजूद रहे।
INPUT – AKHILESH VARSHNEY
यह भी देखें :-