परशुराम वाटिका में श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ से पूर्व निकाली कलश यात्रा

1 min read
Spread the love

सिकंदराराऊ : तहसील क्षेत्र की सुविख्यात सिद्ध पीठ किले वाली माता के पावन सानिध्य में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का भव्य शुभारंभ पंत चौराहा स्थित परशुराम वाटिका पर किले बाली माता के महंत जी एवं व्यासपीठ भागवताचार्य पंडित गणेश कृष्ण शास्त्री के पुनीत पावन सानिध्य में हुआ। कथा से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई । पथवारी माता मंदिर पर आचार्य विनय मिश्रा , आचार्य सुमंत कौशिक , आचार्य अंतराम शर्मा, आचार्य विष्णु दीक्षित द्वारा मां भगवती जगदंबा बृजेश्वरी की दुर्गा सहस्त्रनाम के वैदिक मंत्रों पर पूजा अर्चना आव्हान कर श्री भागवत महापुराण की विशेष विशेष पूजा अर्चना कर परीक्षित हरिशंकर शर्मा द्वारा श्री भागवत महापुराण को सिर पर रखकर एवं यज्ञपति समाजसेवी चेतन शर्मा द्वारा ठाकुर जी बहुत ही सुंदर मनोहारी नयनाभिराम स्वरूप का बैंड बाजों के साथ कलश यात्रा का नगर भ्रमण कराया। कलश यात्रा कासगंज रोड पथवारी माता मंदिर ,लाला का नगला, नगला शीशघर होते हुए परशुराम वाटिका पहुंची। कलश यात्रा का समाजसेवी गिरधारी गोयल, लक्ष्मण स्वरूप ,भावना शर्मा द्वारा पुष्प वर्षा कर मीठा शरबत वितरण एवं केला प्रसादी देकर कलश यात्रियों का भक्ति स्वागत किया।
इस अवसर पर राजेश शर्मा ,प्रवीण , उमेश सोनी, अमित , रविंद्र सोनी, युवराज पंडित, देवांश मिश्रा ,रेयांश पंडित , प्रियांशु , विनय शर्मा ,कन्हैया, छोटे लाल आदि मौजूद रहे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI 

यह भी देखें :-  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *