समाज कल्याण के लिए हुआ था महात्मा बुद्ध का अवतरण : स्वामी पूर्णानंदपुरी जी महाराज
1 min readअलीगढ़ : वैशाख माह की पूर्णिमा तिथि को आध्यात्मिक गुरु गौतम बुद्ध की जयंती के रूप में मनाया जाता है।हिंदु धर्म शास्त्रों के अनुसार गौतम बुद्ध को भगवान विष्णु का नौवां अवतार माना जाता है।
इस दिन को बड़े उत्साह के साथ उनके अनुयायिओं द्वारा मनाया जाता है, इसी क्रम में शहर के आगरा रोड स्थित देसी बनिये प्रतिष्ठान के प्रमुख प्रमोद कुमार वार्ष्णेय ने ठंडे जल की सर्वत और प्याऊ वितरित कर बुद्ध पूर्णिमा को मनाया गया। जिसका शुभारंभ वैदिक ज्योतिष संस्थान के स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज ने किया स्वामी जी ने इस दौरान बताया कि बौद्ध धर्म के संस्थापक महात्मा बुद्ध का अवतार भी समाज कल्याण के लिए हुआ उन्होंने अपना राजपाट त्यागकर सम्पूर्ण जीवन जनहित को समर्पित कर दिया। इस अवसर पर आचार्य गौरव शास्त्री,गगन वार्ष्णेय, याशू वार्ष्णेय आदि लोगों ने आमजन को शर्वत पिलाया।
INPUT – VINAY CHATURVEDI