सिकंदराराऊ : धूमधाम के साथ निकाली गई हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा

1 min read
Spread the love

सिकंदराराऊ : तहसील क्षेत्र में राम भक्त हनुमान जी का जन्म उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।जगह जगह धार्मिक आयोजनों की धूम मची हुई थी कहीं सामूहिक सुंदरकांड तो कहीं सामूहिक हनुमान चालीसा के साथ-साथ पूरे तहसील क्षेत्र में पहली बार हनुमान जयंती पर एक खास उल्लास देखने को मिला । नगर में मोहल्ला नोखेल स्थित श्री रामेश्वरम हनुमान मंदिर में प्रातः भोर बेला से ही हवन यज्ञ, रामचरितमानस के अखंड पाठ आधुनिक वाद्य यंत्रों पर सुंदरकांड का गुणगान के बाद हनुमान जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें दर्जनभर आकर्षण झांकियां के साथ-साथ राधा कृष्ण के स्वरूप, शंकर पार्वती के स्वरूप भी मधुर भजनों पर श्री हनुमान जी के जन्म उत्सव पर पूरी शोभायात्रा में भक्तों से में झूमते नजर आए।
शोभायात्रा का शुभारंभ व्यापार मंडल ब्रज प्रांत संयोजक विपिन वार्ष्णेय, समाजसेवी जयपाल सिंह , प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष बबलू सिसोदिया, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी विपिन चंद्र लाल, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज वैश्य, समाजसेवी पूर्व सभासद चेतन शर्मा ने राम भक्त संकट मोचन वीर बजरंगी पवन पुत्र हनुमान जी की मंदिर के महंत डॉ भगवती प्रसाद के पावन सानिध्य में पूजा अर्चना मंगलाचरण एवं सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर आरती उतार कर एवं शोभा यात्रा का फीता काटकर शुभारंभ किया। शोभायात्रा में श्री राम दरबार खाटू वाले श्याम बाबा राधा कृष्ण एवं शिव परिवार की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही तो वही काली की सवारी भी अपनी कलाबाजी से दर्शकों का मन मोह रही थी। शोभा यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर जोशीला भव्य स्वागत किया गया तो वही दर्जनों सनातन प्रेमी हनुमान भक्तों द्वारा चना हलवा खीर पुरी का प्रसाद वितरित कर हनुमान शोभायात्रा में शामिल सभी राम भक्तों का स्वागत किया। पहली बार शोभायात्रा में सबसे ज्यादा महिलाओं की भीड़ थी। सैकड़ों महिलाएं डीजे पर भजनों पर प्रभु की भक्ति में लीन नजर आईं।
इस अवसर पर विष्णु राजा, सूरज बजाज, मोनू माहेश्वरी, हेमंत माहेश्वरी, रामदास बाल्मीकि, राजेश गोला, मीरा माहेश्वरी, संतोष पोरुस, कमलेश शर्मा, अशोक उपाध्याय , धीरज, दीपक सक्सेना, मोनू वर्मा , अमन गुप्ता, अन्नू सैनी , चेतन पंडित, नवीनचंद्र, राजू सुपारी , हेमंत महेश्वरी, चंद्रगुप्त माहेश्वरी, प्रशांत भारद्वाज, संतोष यादव , नीरज यादव आदि लोगों का भव्य शोभायात्रा निकालने में सराहनीय सहयोग रहा।

INPUT- VINAY CHATURVEDI 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *