सहपऊ : धूमधाम से निकली स्वामी महावीर जैन की शोभायात्रा
1 min readसहपऊ क्षेत्र के गांव जलेसर रोड मानिकपुर में जैन धर्मावलंबियों ने उनके गुरू स्वामी महावीर जैन का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया । सभी जैन धर्मावलंबियों ने मिलकर बैंड बाजों के साथ भगवान महावीर स्वामी जैन की शोभा रथायात्रा निकाली । शौभायात्रा जैन मन्दिर से शुभारम्भ होकर मानिकपुर गांव के विभिन्न मार्गो से होती हुई अंत में जैन मन्दिर पर ही जाकर सम्पन हुई । रथयात्रा के दौरान भजन संगीत पर महिलाओं ने नृत्य भी किया । इसके बाद मन्दिर शांति धारा एवं पूजा अर्चना का कार्यक्रम चला । इन कार्यक्रमों के बाद प्रसाद वितरण किया गया । रथयात्रा के दौरान प्रदीप जैन , आशीष जैन , महेन्द्र जैन , राजू जैन , रमेश जैन , कमल जैन, रिषभ जैन , रवि जैन , सागर जैन ,आकाश जैन रौकी जैन,नरेन्द्र जैन ,जय प्रकाश जैन ,संजू जैन , विमलेश जैन , कमलेश जैन ,प्रिया जैन आदि मौजूद रहे ।
INPUT – AKHILESH VARSHNEY