हाथरस : भक्तिरस में डूबे पत्रकार , दाऊ बाबा और रेवती मैया की हुई जय जय कार
1 min readहाथरस : प्राचीन एवं सिद्ध मंदिर श्री दाऊजी महराज , किला हाथरस पर आयोजित हो रहे रेवती मैया मेले में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया , आयोजित होने वाली भजन संध्या का शुभारंभ हाथरस के उप जिलाधिकारी द्वारा दाऊजी महाराज एवं रेवती मैया के जयकारे से किया गया , कार्यक्रम में मथुरा से आये कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति दे माहौल भक्तिमय कर दिया , कार्यक्रम में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजदीप तोमर ने भजन संध्या में आये सभी पत्रकारों एवं वरिष्ठ जनों का डुपट्टा ओडाकर एवं राधेकृष्ण की माला पहना कर स्वागत किया , कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश सचिव राहुल शर्मा ने आये हुए सभी आगंतुकों का स्वागत किया , कार्यक्रम का सफल संचालन हाथरस बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं संगठन के सलाहकार अतुल आंधीवाल ने किया ।
कार्यक्रम में कानपुर से आये दैनिक नगर संवाद समाचार पत्र के मुख्य संपादक राघवेन्द्र चौहान ने भी शिरकत की ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सोनवीर चौधरी , धीरज उपाध्याय , साहित्यिकार विमल उपाध्याय , अनिल कश्यप , राजू शर्मा , राजकुमार आचार्य , नरेश सागर , आदिल खां , मुकेश गुप्ता , अरूणवीर पौरूष , मानवेंद्र प्रताप सिंह , खगेन्द्र तोमर , जेपी शर्मा , विपिन चौधरी , विशाल शर्मा , रजत तोमर , विराठ सिंह , राहुल चौहान , राजेन्द्र तिवारी , छोटू आदि मौजूद रहे ।
कार्यक्रम के अन्त में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के जिलाध्यक्ष सोनवीर चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए , दाऊबाबा एवं रेवती मैया की जयकार की ।