बिसावर : प्रधान ने किया भागवताचार्य का अभिनंदन
1 min readबिसावर : मोहल्ला मुकुंदपुर में कलश यात्रा के साथ श्रीमद देवी भागवत कथा का शुभारंभ हुआ था। मंगलवार को प्रधान चौधरी विजय पाल सिंह ने पहुंचकर देवी भागवत कथा का अमृत पान किया और भागवत आचार्य का शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया।
श्री बिहारी जी मंदिर पर चल रही देवी भागवत कथा में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। मंगलवार को आचार्य बृज किशोर शास्त्री ने विभिन्न लीलाओं का मनोहारी वर्णन कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कथा श्रवण के लिए पहुंचे प्रधान चौधरी विजय पाल सिंह ने श्रोताओं को कथा श्रवण के लिए प्रेरित किया। आचार्य बृज किशोर शास्त्री का शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया। कथा वाचक बृजकिशोर शास्त्री ने बताया कि नित्य माता रानी की स्तुति करनी चाहिए। इससे माता रानी की कृपा हमेशा परिवार पर बनी रहती है। कथा विश्राम के मौके पर प्रसाद वितरण किया गया।
INPUT – Samar chaudhary