भागवत कथा की कलश यात्रा में शामिल भक्त और बाल व्यास श्यामबिहारी शास्त्री जी महाराज
1 min read
Spread the love
गोवर्धन : बालाजी धाम में रविवार से चल रही भागवत कथा के सातवें दिन सुदामा चरित्र, व्यास पूजन के साथ समापन हुआ। कथा का आयोजन श्री किशोरी कुंज धर्मशाला में किया जा रहा है। व्यास सीताराम शास्त्री की मधुर वाणी से लोग भावविभोर नजर आये। व्यास जी ने बताया कि भागवत से ही भक्ति की प्राप्ति होती है। गोवर्धन से आये हुये प्रसिद्ध बाल व्यास श्याम बिहारी शास्त्री ने अपने ब्रज के भजनों से लोगों का मन मोहा। तू एक बार आज गिरिराज की तलहटी,छटा तेरी तीन लोक से न्यारी है आदि भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मोहन पंड़ित, राजू वैष्णव, रवि वैष्णव, बनवारी, जगवीर, सोहन, गिरधारी , सचिन कौशिक, बलराम आदि थे।