सादाबाद : धूमधाम से निकली साई बाबा की शोभायात्रा
1 min readनगला पचौरी श्री शिरड़ी साईं बाबा मंदिर के वार्षिकोत्सव में कलश, झांकियों और बैंडबाजों के साथ साईं बाबा की शोभा यात्रा निकाली गई।
बुधवार को नगला पचौरी नौगांव स्थित शिव शक्ति साईं मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना के साथ साईं बाबा का महाभिषेक किया गया। सुबह को धूमधाम से मुख्य मार्गों पर साईं बाबा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर सबसे आगे दिल्ली के मशहूर ढोल नगाड़ों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से लोगों का ध्यान बाबा की शोभायात्रा की ओर आकर्षित किया। इसके बाद महिलाओं ने कलश धारण कर बाबा की पालकी के साथ गांव में भ्रमण किया। श्रद्धालुओं ने अपने कंधों पर बाबा की पालकी निकाली। श्रद्धालुओं ने बाबा की पालकी के पास आकर पालकी के दर्शन किए और सुख समृद्धि की कामना की। शोभायात्रा में ग्रामीणों और क्षेत्रीय लोगों ने बैंड बाजे की धुनों पर नाचते हुए भरपूर आनंद लिया। यह शोभायात्रा नगला पचौरी, नौगांव, मथुरा रोड होते हुए मंदिर परिसर में संपन्न हुई। इस अवसर पर केशव देव पचौरी, विमल पचौरी, विजय कुमार, नंदकुमार, भारत, राधाचरण पचौरी, सोनू, आशीष |