हाथरस के श्री दाऊजी मन्दिर जीर्णोद्धार के लिए युवा समाजसेवी रवि चौहान देंगे पचास हजार रुपए
हाथरस : जिले के युवाओं में अच्छी खासी पकड़ रखने वाले युवा समाजसेवी रवि चौहान ने इस कोरोना महामारी में लॉकडाउन के दौरान एक समाजसेवी होने का फर्ज निभाते हुए गरीबों एवं जरूरतमंदों तक भोजन सामग्री आदि पहुंचायी साथ ही पूरे शहर एवं शहर के आसपास के क्षेत्रों को निजी खर्चे पर सैनिटाइज कराया और अब हाथरस के प्राचीन मंदिर श्री दाऊजी महाराज मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए पचास हजार रूपये की मदद करने का एलान किया ।
आपको बता दें अभी हाल ही में अकस्मात श्री दाऊजी महाराज मंदिर का शिखर क्षतिग्रस्त हो गया था चूंकि दाऊ बाबा बृज के राजा है और उनके भक्तों की संख्या लाखों में है ऐसे में भक्तों को सूचना जानकर काफी कष्ट हुआ , लेकिन दाऊ बाबा के सच्चे भक्त युवा समाजसेवी रवि चौहान ने मंदिर के शिखर के जीर्णोद्धार के लिए पचास हजार रूपये देने का फैसला किया है साथ ही श्री चौहान ने यह भी कहा कि मैं दाऊ बाबा की सेवा के लिए जो भी बन सकेगा वह करूंगा ।