सिकंदराराऊ : अधिक मास की एकादशी पर आयोजित हुए धार्मिक अनुष्ठान
1 min readसिकंदराराऊ (हाथरस) : अधिक मास की एकादशी के अवसर पर मंदिरों में पूजा अर्चना की गई एवं घर-घर में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन कर श्री हरि विष्णु जी की पूजा अर्चना की गई । इस मौके पर ठाकुर जी महाराज का विभिन्न तीर्थ स्थानों के गंगाजल से स्नान कराया गया एवं पंचामृत अभिषेक किया गया । यशोदा भवन पर पंडित रोहिताश दीक्षित के पावन सानिध्य में धार्मिक अनुष्ठान किया गया । इस अवसर पर यजमान की भूमिका विजय वर्ती पाठक एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रश्मि पाठक ने निभाई। अनुष्ठान के मौके पर श्रीमती सुधा द्विवेदी, हर प्यारी देवी, रेखारानी पाठक , हनी पाठक ,रजनी पाठक, दिव्यांशी चतुर्वेदी , विनय चतुर्वेदी ,निखिलवर्ती पाठक, सुमन देवी ,निरमा वर्मा ,प्रियांशी बाजपेई , मानसी ,उत्कर्ष पाठक आदि मौजूद रहे ।
इनपुट : अनूप शर्मा