क्यों दिवाली का त्यौहार हिंदू धर्म में बेहद खास
1 min readदिवाली का त्यौहार हिंदू धर्म में बेहद खास त्योहार माना जाता है। यह हिंदू धर्मों के प्रमुख त्यौहारों में से एक त्यौहार है। इस वर्ष दीपावली 14 नवंबर को है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, दिवाली के दिन ही श्री राम ने लंकापति रावण का वध कर अयोध्या वापस आए थे। इस खुशी में ही दिवाली मनाई जाती है। उनकी वापसी पर अयोध्या में दीप प्रज्ज्वलित किए गए थे और श्रीराम का शानदार स्वागत किया गया था। इस दिन देवी लक्ष्मी और कुबेर की पूजा की जाती है।
आइए जानते हैं दिवाली पूजा का समय, शुभ मुहूर्त के बारे मे। इस बार मां लक्ष्मी और गणेश की पूजा 14 नवंबर (शनिवार को होगी). पूजा का शुभ मुहूर्त 05:28 से 07:24 तक रहेगा.
पूजा करने की शुभ समय अवधि 1 घण्टा 56 मिनट की होगी ।
प्रदोष काल 05:28 से 08:07 तक रहेगा. वहीं, वृषभ काल 05:28 से 07:24 तक रहेगा.
इस साल अमावस्या 14 नवंबर को 02:17 बजे से शुरू होगी और 15 नवंबर को 10:36 बजे तक रहेगी।
INPUT – BUERO PEPORT