वृंदावन के निधिवन का रहस्य, जिसे सुन आप हैरान रह जायेंगे

1 min read
Spread the love

वृंदावन के यह निधिवन काफी रहस्यमय है। वृंदावन के निधिवन मंदिर रंगमहल के नाम से भी जाना जाता है वृंदावन के निधिवन में 8:30 बजे के बाद कोई भी प्रवेश नहीं करता है चाहे वह जीव हो जंतु हो या फिर पक्षी सभी लोग रात्रि होते ही यहां से चले जाते हैं। यह कोई भी भ्रमण नहीं करता है। यहां की मान्यता है कि रात को यहां भगवान श्री कृष्णा अपनी 16 हजार से अधिक गोपियों के साथ रासलीला करने आते हैं और सुबह होते ही चले जाते हैं शायद आपको यकीन ना हो लेकिन यहां के रंगमहल के मंदिर के सेवागार ने इस बात की पुष्टि की है इससे जुड़ी कहानियां ही नहीं बल्कि निशानियां भी पेश की है दातुन ,लड्डू, पान ,एक लोटा पानी व फूलों की सेज सजाकर रोज रात को मंदिर में सात तालों के अंदर बंद कर रखी जाती है लेकिन जब मंदिर के सेवागार सुबह मंदिर के द्वार को खोलते हैं तो सारी चीजे बिखरी हुई मिलती हैं सोलह सिंगार बिखरा हुआ मिलता है दोने के चारों लड्डू आधे मिलते हैं दतुनि चबी हुई मिलती है पान चवा हुआ मिलता है लोटे का जल फैला हुआ मिलता है आखिर कौन करता है ऐसा सुबह जब रंग महल के पट खोले जाते हैं । तभी रंगमहल के पट पर लगी सील टूटे बिना ही यह सब दृश्य देखने को मिलता है निधिवन के इस चमत्कार को दुनिया भर के लोग आज भी मानते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *