हसायन के गांव बदनपुर में श्रीमद् भागवत कथा का हुआ आयोजन
1 min readहाथरस : कथावाचक कमलेश शास्त्री जी के श्री मुख से हुआ कथा का रसपान आज कथा में रुकमणी विवाह का हुआ वर्णन सुदामा चरित्र की कथा भाव विभोर होकर सुनाई,
मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे वरिष्ठ सपा नेता महेंद्र सिंह सोलंकी सासनी भागवत व्यास गद्दी का किया पूजन कथा आयोजकों ने सोलंकी जी को छवि चित्र देकर किया स्वागत सम्मान राकेश यादव परीक्षत , रामबाबू यज्ञ पति, व ऋषि पाल सिंह ने व्यास जी का माला पहना कर किया स्वागत सम्मान