मडराक : कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा शुरू
1 min read
अलीगढ़ : मडराक क्षेत्र के गांव नोहटी में सनातन धर्म एवं गांव की अगुवाई में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का शुभारंभ हो गया। सोमवार को कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह का भव्य कलश शोभायात्रा के साथ शुभारंभ किया गया।
कलश यात्रा में श्रीमद् भागवत सप्ताह के कथावाचक पंडित श्री कन्हिया लाल आचार्य जी गोकुल वाले एवं यज्ञाचार्य श्री गंगा कृष्ण शास्त्री जी सहित श्रीमद्भगवत भक्तों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया। पुरुषों व बच्चों ने शामिल होकर भगवान की महिमा का गुणगान किया। श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा स्थल से निकाली गई कलश यात्रा माता पथवारी देवी मंदिर से शिव मंदिर पहुंची। वहां से पवित्र कलशों में सरोवर का जल भरा गया और कलशों को श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह स्थल पर स्थापित किया गया। कथा सप्ताह के शुभारंभ मौके पर हवन यज्ञ में आहुति भी दी गई, जिसमें देश और समाज के प्रति शांति और शौहार्द हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई। आचार्य जी ने कहा कि जिस गांव में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया जाता है उसके कण-कण में पवित्रता आ जाती है। श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन स्थानीय सामाजिक सदस्य एवं इसे सफल बनाने में स्थानीय लोगों व युवाओं का अहम योगदान रहा।