वाटरवर्क्स में पुलिस व फायर टीमों ने मात्र 02 घंटे के अंदर बोरवेल में गिरे व्यक्ति को सकुशल बाहर निकाला
1 min readआपको बतादें की 13.02.2023 को रात करीब 10.30 बजे डायल 112 के माध्यम से पुलिस अधिकारियों को सूचना प्राप्त हुई कि थाना हाथरस गेट क्षेत्रान्तर्गत वाटर वर्क्स कालौनी में पानी की टंकी के पास पुराने बोरवेल में एक व्यक्ति शिवा पुत्र ऊदल सिंह(उम्र करीब 28 वर्ष) निवासी बेलनशाह कोठी थाना कोतवाली नगर नशे की हालत में बोरवेल से अपना फोन निकालने के प्रयास में गिर गया है ।सूचना पर फायर ब्रिगेड के प्रशिक्षित जवानों द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया गया तत्काल जवानों द्वारा बोरवेल में गिरे व्यक्ति को सिलेंडर के माध्यम से ऑक्सीजन उपलब्ध कराते हुए जे0सी0बी0 के माध्यम से बोरवेल के ऊपर बने पक्के ढंचे को हटाते हुए पर्याप्त जगह बनाकर अथक प्रयासों से मात्र 02 घंटे के अंदर बोरवेल में गिरे व्यक्ति को सकुशल बाहर निकाल लिया गया । जिसे तत्काल प्राथमिक उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है । पुलिस द्वारा अग्रेत्तर विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है ।
INPUT-BUERO REPORT
यह भी देखें :-