सिकंदराराऊ : 15 फरवरी को होगा 17 कन्याओं का सामूहिक विवाह
1 min readसिकंदराराऊ : श्री महाकाल कांकास्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा नगला रति में 15 फरबरी को 17 कन्याओं के सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा।
आयोजकगण अजय गुप्ता, मुदित गर्ग, सौरभ गुप्ता ने बताया कि 17 कन्याओं का विवाह हमारी फर्म करा रही है और सभी को यथा सम्भव आर्थिक सहायता के बतोर घरेलू और आवश्यक सामान गृहस्थी चलाने हेतु दिया जायेगा। सभी का विवाह परंपरागत तरीके से सम्पन्न कराया जाएगा। इस समारोह में अतिथि के रूप में अलीगढ़ विभाग प्रचारक गोविंद जी, पूर्व बिधायक यशपाल सिंह चौहान, तेजवीर सिंह सिसोदिया, उप जिलाधिकारी वेद सिंह चौहान, जिला प्रचारक मुनेंद्र जी आदि मौजूद रहेंगे। आयोजकों ने विवाह समारोह में वर वधु को आशीर्वाद देने तथा सामुहिक भोज में सम्मलित होने का अनुरोध किया है।
INPUT – VINAY CHATURVEDI