जैन इंटर कॉलेज में भागवत कथा का हुआ शुभारम्भ
1 min read
Spread the love
सासनी : शनिवार को भागवत कथा व ज्ञान यज्ञ के प्रारम्भ से कलश शोभा यात्रा बालाजी धाम से प्रारम्भ होकर के एल जैन इंटर कॉलेज सासनी के मैदान में पहुंची और भागवत कथा का शुभारम्भ हुआ। जिसमें कथा व्यास श्री कृष्ण चंद्र शास्त्री (ठाकुर जी महाराज ) संगीत की स्वर लहरियों के मध्य अपनी मधुर वाणी से भागवत कथा का अमृत पान करायेगें। आयोजक अंजली सोलंकी पत्नी ठाकुर महेंद्र सिंह सोलंकी एवं सभी सहयोगी व मित्र गण।
INPUT-DEV PRAKASH