हसायन के प्रसिद्ध प्राचीन दाऊजी मंदिर से निकली खाटू श्याम बाबा की शोभायात्रा, सैकड़ों भक्त शोभायात्रा में नाचते गाते हुएशामिल
1 min readहसायन : खाटू श्याम के भक्तों के द्वारा समय-समय पर खाटू श्याम बाबा के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है कभी भजन संध्या करवाई जाती है तो कभी शोभायात्रा निकाली जाती है खाटू श्याम बाबा को याद किया जाता है इसी क्रम में खाटू श्याम बाबा के भक्तों के द्वारा आज रविवार सुबह 7:00 बजे से हसायन के प्रसिद्ध प्राचीन दाऊजी मंदिर से श्याम परिवार कमेटी के द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई श्याम बाबा के भक्तों के द्वारा हसायन कस्बे में पुष्प वर्षा की गई इत्र वर्षा की गई और जगह-जगह श्याम बाबा की आरती उतारी गई यह शोभायात्रा पूरे नगर कस्बे में भ्रमण करती हुई पथवारी माता मंदिर पर आकर समाप्त हो गई, शोभायात्रा में हसायन कस्बे सहित आसपास के गांवों के सैकड़ों महिला पुरूष भक्त नाचते गाते हुए चल रहे थे पूरा कस्बा खाटू श्याम के जयकारों से गूंज रहा था पूरा कस्बा श्याम भक्ति में हो गया।