राम दरबार मंदिर ओबर ब्रज के पास आगरा अलीगढ़ हाथरस पर देव दुर्लभ गुरु पूर्णिमा महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ

1 min read
Spread the love

हाथरस : दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा राम दरबार मंदिर ओबर ब्रज के पास आगरा अलीगढ़ हाथरस पर देव दुर्लभ गुरु पूर्णिमा महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ उत्तर प्रदेश प्रांत के जिला हाथरस में श्री राम दरबार मंदिर में कार्यक्रम का शुभारंभ दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी प्रचारक बहनों के द्वारा सुमधुर भजनों से हुआ। तत्पश्चात हजारों शिष्यों व श्रद्धालुओं ने भाव अश्रुओं सहित गुरुदेव का भव्य पूजन किया। दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी उर्मिला भारती जी ने अपने प्रवचनों में गुरु पूजन के वास्तविक मर्म और महत्व को समझाया। उन्होंने बताया कि मानव जीवन की असली सार्थकता किसी सद्गुरु के मिलने से ही है, क्योंकि सद्गुरु ही मानव को आत्मिक जाग्रति प्रदान कर एक सुंदर व शांत समाज का निर्माण करते हैं। साध्वी जी ने धार्मिक शास्त्र ग्रंथों के आधार पर बताया कि सतगुरु की असली पहचान है-
अखंड मंडलाकारं व्याप्तं येन चराचरमं तत पदं दर्शितं येन तस्मै श्री गुरुवे नमः
अर्थात जो अखंड है सकल ब्रह्मांड में समाया है चर अचर में तरंगित है उस प्रभु के तत्व रूप को जो मेरे भीतर प्रकट कर मुझे साक्षात दर्शन करा दे उन गुरु को मेरा शत-शत नमन है। अर्थात वही पूर्ण गुरु है और सद्गुरु की इस कसौटी पर दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के संस्थापक वह संचालक दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी खरे उतरते हैं। वे पिछले तीन दशकों से भी अधिक समय से मानव में क्रांति और विश्व में शांति का लक्ष्य लिए समाज में परिवर्तन ला रहे हैं। वे ब्रह्म ज्ञान द्वारा समाज का सामाजिक व आध्यात्मिक उत्थान कर रहे हैं। इसी निमित्त संस्थान द्वारा अनेक प्रकल्प चलाए जा रहे हैं जैसे संतुलन- लिंग समानता कार्यक्रम; बोध-नशा उन्मूलन कार्यक्रम; संरक्षण- पर्यावरण सुरक्षा कार्यक्रम; अंतर्दृष्टि- नेत्रहीनों व विकलांगों के जीविकोपार्जन के लिए कार्यक्रम; अंतरक्रांति- बंदी सुधार कार्यक्रम आदि। साध्वी मेदिनी भारती, साध्वी वेदवाणी भारती एवं साध्वी शोभा भारती जी ने भजनों का गायन करके संगत को आनंदमगन कर दिया !कार्यक्रम में सैंकड़ों भक्तो सहित कुछ मुख्य अतिथि श्री …………… आदि सम्मिलित रहें! अंत में ब्रह्मज्ञानी साधकों द्वारा विश्व शांति हेतु सामूहिक ध्यान किया गया गुरुदेव की भव्य आरती पर सामूहिक भोज के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री संतोष शर्मा (अध्यक्ष,प्राथमिक शिक्षक संघ ) श्रीमती उषा पाठक ( जिला संयोजक – बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ ) श्री मती प्रेमलता शर्मा, श्री मती डॉली यशवाल, श्री मती उमा शर्मा ( योग प्रशिक्षक ) उपस्थित रहे।

INPUT- DEV PRAKASH 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *