श्रीकृष्ण जन्माष्टमी” के पावन अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन
1 min readसिकन्दराराऊ : विमल साहित्य संवर्धक संस्था के उपाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव एवं सचिव कवि अवशेष विमल ने संयुक्त रूप से जानकारी दी है कि हर वर्ष की भांति इस बार भी संस्था द्वारा “श्रीकृष्ण जन्माष्टमी” के पावन अवसर पर एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह कवि सम्मेलन 18 अगस्त को प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक लश्करगंज स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल में किया जाएगा। जिसके आयोजक विद्यालय प्रबधंक अमीर सिंह यादव रहेंगे। बिलराम के गीतकार डॉ. अजय अटल की अध्यक्षता में दिल्ली से सर्जन शीतल, आगरा से मोहित सक्सेना, अलीगढ़ से धर्मेंद्र विद्रोही, लोधा से जाहिद खान राहत, कासगंज से आतिश सोलंकी और सिकन्दराराऊ से शिवम कुमार आज़ाद करेंगे।