सासनी : मुख्यारोपी हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने किया एक लाख इनाम घोषित

सासनी : कोतवाली क्षेत्र के गांव नोजलपुर में बेटी से छेडखानी करने पर कोतवाली में दर्ज रिपोर्ट के बाद बौखलाए आरोपियों ने बेटी के पिता की गोली मारकर नृशंश हत्या कर दी। हत्या के बाद पुलिस ने एक अरोपी को पकडकर सलाखों के पीछे भिजवा दिया और अन्य की गिरफ्तारी के लिए इनाम की घोषणा कर दी है।
बता दें कि नोजलपुर में सोमवार को करीब तीन बजे खेतों में आलू की खुराई करा रहे अमरीश शर्मा को गौरव शर्मा ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी थी। जिसे लेकर पुलिस एवं प्रशासनिक मौके पर पहुंचे और पडताल की। जिसमें बेटी ने अपने पिता के हत्यारों और उनकी हत्या का कराण बताया। जिसे लेकर पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुए ललित शर्मा नाम के आरोपी को गिफ्तार कर लिया और विभिन्न धाराओं में कार्रवाई कर जेल भेज दिया। मुख्यारोपी गौरव शर्मा और अन्य उसके साथी मौके से फरार हो गये थे। जबकि बेटी ने अपने पिता की अर्थी केा कंधा देते हुए हत्यारों को कडी से कडी सजा दिलाने की मांग की है। वहीं एडीजी आॅफ पुलिस राजीव कृष्ण ने मुख्यारोपी गौरव शर्मा को गिरफ्तार करने पर एक लाख रूपये और उसके दो साथियों पर 25-25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है। इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से एसपी हाथरस विनीत जैसवाल ने दी है।
यह भी पढ़े : मार्च माह मे रिलीज़ होने वाली मूवीज़
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp