एटा : एसडीएम जलेसर ने बेरनी विघुत फीडर पर पहुंचकर दिया आश्वासन

एटा के जलेसर क्षेत्र के बेरनी विघुत फीडर पर भारतीय किसान यनियन किसान नेताओं के धरना-प्रदर्शन शुरू होने से पहले किसान नेताओं से वार्ता की एसडीएम एसपी वर्मा ने की वार्ता प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र ठाकुर, महासचिव लखन यादव ने मांग की जेई को हटाया जाएँ एसडीएम जलेसर ने विघुत फीडर पर वार्ता के दौरान आश्वासन दिया जल्द जेई व कर्मचारी दोनों पर कार्यवाही की जाएंगी एसडीएम ने कहाँ लैटर आज ही अधीक्षण अभियन्ता एटा को भेजा जाएंगा जेई को हटाकर दूसरें जेई को तैनात किया जाएंगा थाना प्रभारी केपी सिंह भी मौजूद रहें । इस दौरान आकाश, अमित यादव जौनी , सोबी, करन ठाकुर, आईटी सेल प्रमुख, तरुण प्रताप सिंह नगर अध्यक्ष छात्र मोर्चा, गनपत सिंह, मुकेश यादव , भोला सिंह, कुलदीप सिंह, मौजूद रहें।
रिपोर्ट : मोहित शर्मा
यह भी पढ़े : हाथरस का सबसे ज्यादा वैरायटी वाला इलैक्ट्रोनिक गुड्स स्टोर
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp