एटा : डीएम डॉ0 विभा चहल ने ARTO कार्यालय में मारा छापा।
1 min read

Spread the love
एटा : दफ्तर के दरवाजे बन्द कर आरटीओ कार्यालय में छापा मारा। दफ्तर में मौजूद लोगों की चैकिंग कराई गई। डीएम की छापेमार कार्यवाही से एआरटीओ दफ्तर में पनप रहे दलालो के पसीने छुट्टे।कई दलाल अपने दफ्तर छोड़कर रफ़ूचक्कर हो गये। एआरटीओ दफ्तर में तैनात कर्मचारियों ने भी रख रखे हैं। अपने नीचे किराए के स्टेनो। अक्सर कर देखा जाता है कि बाबू जी आराम फरमाते है। और ये किराये के स्टेनो काम करते नजर आते हैं
रिपोर्ट : अरविंद कुमार
यह भी पढ़े : हाथरस का सबसे ज्यादा वैरायटी वाला इलैक्ट्रोनिक गुड्स स्टोर
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp