सासनी : ट्रक घुसा पेड़ में, पिता पुत्र घायल

सासनी : आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित गांव समामई में एक पेड़ से ट्रक टकरा गया। जिससे ट्रक में सवार चालक और उसका पुत्र घायल हो गये। घायलों का उपचार सीएचसी में कराया है।
शनिवार को जानकारी के अनुसार ट्रक चालक जिला हरदोई के गांव तिरचामऊ निवासी विजय पुत्र जंगीलाल तथा परिचाल के रूप में उसका पुत्र सौरभ शुक्रवार की देर शाम करीब साढे ग्यारह बजे अलीगढ से परचून का सामान लेकर ट्रक द्वारा कानपुर जा रहे थे। बताते हैं कि जैसे ही ट्रक गांव समामई के निकट पहुंचा वैसे ही सामने चल रहे वाहन को बचाने के प्रयास में ट्रक असंतुलित हो गया और पेड से टकरा गया। जिससे ट्रक में सवार पिता पुत्र घायल हो गये। घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों तथा राहगीरों की भीड जुट गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया। जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।
इनपुट : आविद हुसैन
यह भी पढ़े : मनुष्य के पाप कर्मों द्वारा मिलने वाली सजाएं
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp