अलीगढ़ से अयोध्या ले जाए जा रहे 400 किलो वजनी ताले का सिकंदराराऊ में जोरदार स्वागत
1 min read
अलीगढ़ से अयोध्या ले जाए जा रहे 400 किलो वजनी ताले का सिकंदराराऊ में जोरदार स्वागत किया गया। महामंडलेश्वर डॉ अन्नपूर्णा भारती अलीगढ़ में निर्मित 400 किलो के ताले के साथ शुक्रवार को अयोध्या के लिए रवाना हुईं। सिकंदराराऊ पहुंचने पर ताला लेकर जा रहे लोगों का फूल मालाएं एवं पटका पहनाकर स्थानीय लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर प्रांतीय उद्योग व्यपार मंडल अध्यक्ष विशाल वार्ष्णेय, संयोजक रितिक गुप्ता, इंद्र देव पालीवाल, प्रवीण वार्ष्णेय डोवी, पंकज गुप्ता, निधीश राज वार्ष्णेय, पंकज शर्मा, देवांश माहेश्वरी, कृष्णा माहेश्वरी, बिभोर माहेश्वरी, अंकुश उपाध्याय, नीरज वैश्य, कमलेश शर्मा, राधा गुप्ता, आरती त्रिवेदी,पारस गुप्ता,शशांक गुप्ता आदि मौजूद रहे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें:-