वैदिक ज्योतिष संस्थान पर हुआ महायज्ञ…..
1 min readराजनैतिक और धार्मिक मतभेदों को दूर कर रामलला के लिए मनाएं दीवाली : स्वामी पूर्णानंदपुरी जी महाराज
अलीगढ। अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर देश एवं विदेशों में उत्साह की स्थिति बनी हुई है हर कोई किसी न किसी माध्यम से रामलला के लिए पूजन अर्चन कर रहे हैं वहीं केंद्र और राज्य सरकारें भी अपने स्तर पर अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए निरंतर कार्यरत हैं। इसी क्रम में वैदिक ज्योतिष संस्थान के तत्वावधान में स्वर्ण जयंती नगर में हवन यज्ञ के माध्यम से रामलला को बिना किसी बाधा स्थापित करने हेतु भगवान से मंगलकामना की गयी।
शनिवार को वैदिक ज्योतिष संस्थान प्रमुख स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज के सानिध्य में आचार्य गौरव शास्त्री,ऋषि शास्त्री,ओम वेदपाठी, ऋषभ वेदपाठी आदि अचार्यों ने मुख्य यजमान रजनीश वार्ष्णेय एवं उनकी पत्नी नेहा द्वारा महायज्ञ में आहुतियाँ दिलवायीं। स्वामी पूर्णानंदपुरी जी महाराज ने इस अवसर पर भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के बारे में बताया कि सनातन प्रेमियों की आस्था के प्रतीक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम कई वर्षों के बनवास अवधि गुजारने के बाद अपने धाम में विराजमान होने जा रहे हैं हम सबके लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि यह शुभ दिन एक लम्बी तपस्या के बाद अब देखने को मिल रहा है,अतः राजनीतिक और धार्मिक मतभेद से परे होकर हम सब अपने आराध्य राम की प्राण प्रतिष्ठा अवसर के साक्षी बनें। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार उनके प्रिय सेवक महावीर हनुमान ने समय समय पर भगवान राम के लिए तप और त्याग किया उसी तरह हम सबको भी कम से कम पांच घी के दिए जलाकर भगवान राम के निमित्त अर्पित करने चाहिए। यज्ञ के उपरांत भंडारे प्रसादी में सलोनी वार्ष्णेय, अभिषेक वार्ष्णेय, नवीन चौधरी, तेजवीर सिंह, शिब्बू अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें:-