सिकंदराराऊ : श्याम जन्मोत्सव पर धूमधाम से निकली नगर में खाटू श्याम की निशान यात्रा
1 min readसिकंदराराऊ : श्री लाडला खाटू वाला सेवा समिति द्वारा गुरुवार को श्रीश्याम बाबा के जन्मोत्सव पर नगर में भव्य श्याम निशान यात्रा का आयोजन किया गया। निशान यात्रा का जगह जगह फूलों व इत्र की बरसात से जोरदार स्वागत किया गया। यात्रा में सैकड़ों महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हुए।यात्रा में महिलाओं की संख्या अच्छी खासी थी। यह भव्य यात्रा रामलीला मैदान स्थित महादेव मंदिर से शुरू होकर विभिन्न मार्गो से होती हुई रामलीला मैदान पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा में बाबा श्याम जी की झांकी आकर्षण का केंद्र रही।
इस अवसर पर सौरव कोहली, राजेंद्र अग्रवाल, राजकुमार वार्ष्णेय, देवेश सक्सेना, कपिल सक्सेना , करण राजोरिया, तुषार वार्ष्णेय, सौरव वार्ष्णेय, मनोज परी मटर वाले , शिव वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें:-