राधानाम संकीर्तन के साथ दीपदान महोत्सव कार्यक्रम संपन्न….
1 min readकलयुग में राधानाम संकीर्तन है मोक्ष प्राप्ति का साधन : स्वामी पूर्णानंदपुरी जी
अलीगढ। आगरा रोड स्थित इंद्रकमल गार्डन में रविवार को श्री राधाकृष्ण गौर गोपेश्वर श्री जी गौ सेवा संस्थान के तत्वावधान में विशाल राधानाम संकीर्तन एवं दीपदान महोत्सव का आयोजन किया गया। हजारों की संख्या में उपस्थित भक्तों ने किशोरी जू के भजनों पर जमकर नृत्य किया।
प्रातः कालीन बेला में आचार्य गौरव शास्त्री, ऋषि शास्त्री, ओम वेदपाठी, ऋषभ शास्त्री, चंदर शास्त्री सहित अन्य विद्वान आचार्यों ने श्री जी गौ सेवा संस्थान के पदाधिकारियों से गणेश पूजन व राधा कृष्ण की प्रतिमा का विधिवत पूजन करवाया। इसके बाद वैदिक ज्योतिष संस्थान के प्रमुख स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज, प्रेम जी भागवत,विश्व चैतन्य जी महाराज एवं शहर के लोक सभा सांसद मा. सतीश गौतम के साथ पंडित ओम प्रकाश शर्मा सोनू पंडित ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर भजन संध्या का शुभारम्भ करवाया जिसमें हाथरस से आये आकाश भारद्वाज एवं उनकी टीम ने सुंदर भजनों के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी जिस पर परिसर मे उपस्थित भक्तों की भीड़ थिरकने को मजबूर हो गयी।
स्वामी पूर्णानंदपुरी जी ने अपने प्रवचनों के माध्यम से भारी मात्रा मे मौजूद भक्तों के समक्ष कहा कि सतयुग में यज्ञ, द्वापर में दान, त्रेता में तप की बड़ी महिमा थी परन्तु कलयुग में नाम जप करने का ही अनंत फल मिलता है वही राधा नाम संकीर्तन जिसको स्वयं भगवान हरि अपने कंठ में रखते हैं, राधा नाम का आश्रय लेकर किया गया काम निश्चित ही परम गति की ओर ले जाता है। बृन्दावन से पधारे पूज्य भरत कृष्ण रामायणी ने अपने आशीर्वचनों के माध्यम से बताया कि राधा गोकुलेश्वरी हैं, जो सहज प्रेम की पूर्ण अवतार हैं और भगवान श्रीकृष्ण,जो सभी अस्तित्वों के सर्वोच्च ईश्वर हैं और श्री राधा कृष्ण की आंतरिक शक्ति हैं।
कथा व्यास पूज्य प्रेम जी भागवत ने गौवंश के महत्त्व को बताते हुए कहा कि गौ सेवा से सभी देवी देवताओं की पूजा करने का फल मिलता है, हमारी भारतीय संस्कृति में गाय को माँ के समान माना गया है।
सांय कालीन सत्र में सभी लोगों ने 5 घी के दिए जलाकर लगभग पांच हजार दीपकों द्वारा महाआरती एवं दीपदान का आयोजन किया गया पूरा परिसर दियों की रौशनी में जगमगा गया। इस अवसर पर एड.चन्द्रमड़ि कौशिक,इंद्रकुमार गुप्ता(तेल वाले), श्रीमती कमलेश गुप्ता,आचार्य गौरव शास्त्री,रजनीश वार्ष्णेय, तेजवीर सिंह,विकास,अग्रवाल,सोनू,आकाश,मनोज,मोहित, प्रकाश, सुमित, दीपक,सागर,अंकुश,केशव, राहुल, अनुज, शुभम, बौबी,रविन्द्र आदि सहित सैकणों लोग उपस्थित रहे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें:-